उतराखंड में यहां दो मंजिलें आवासीय भवन में लगी भीषण आग, पूरा मकान हुआ जलकर राख।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उतरकाशी

 उत्तरकाशी/ जिले के पुरोला विकास खंड के गैंडा गांव में बुधवार देर रात एक घर में भीषण आग लग गई। आग लगने के वक्त घर में लोग मौजूद थे। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घर के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत 3 गंभीर रूप से घायल।
दो मंजिला मकान जलकर हुआ राख पुरोला विकास खंड के गैंडा गांव में बुधवार रात अचानक से एक दो मंजिला आवासीय भवन में आग लग गई। जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद परिवार को घर से बाहर निकाला गया। परन्तु इस भीषण अग्निकांड में भवन और उसमें रखा उनका सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

यह भी पढ़ें 👉 रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा मयाली मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार समाई 500 मीटर गहरी खाई में 1की मौत एक घायल।

शादी समारोह में जमा लोगों ने की आग बुझाने की कोशिश मिली प्राप्त जानकरी के अनुसार रात लगभग साढ़े आठ बजे अरविंद राणा व उपेंद्र राणा के ग्राम पंचायत हुडोली के गैंडा गांव स्थित दो मंजिला आवासीय भवन में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि लोगों को दूर से ही इसकी लपटें दिखाई दे रही थी। घर में मौजूद लोगों ने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *