उधमसिंहनगर/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 9 बजे बाइक संख्या यूके 06 क्यू 5439 पर खटीमा से नानकमत्ता के लिए आ रहे राजमिस्त्री का काम करने इस्लामनगर खुर्द खटीमा निवासी जहीर अहमद पुत्र वजीर अहमद और अमन पुत्र जहीर अहमद को तेज रफ्तार से सितारगंज से खटीमा जा रहे तेल से भरे कंटेनर संख्या यूके 18 सीए 7138 ने रौंद डाला।
हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, एसआई चंदन सिंह, एस आई संजय कुमार, एसआई मंजू पवार सिपाही अमित देवरानी नवीन जोशी अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया। देखते देखते वहां ग्रामीण की भी भीड़ एकत्रित हो गई।
पुलिस वाहनों को कब्जे में लेकर थाने ले गई है। सड़क हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों शवों के चिथड़े उड़ गए। इधर पुलिस ने बताया कि दोनों पिता पुत्र राजमिस्त्री का काम करते हैं। दोनों की मौत के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। हादसे का कारण कंटेनर चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है।