उतराखंड में यहां शराब के नशें में धुत कार चालक ने रौंदा स्कूटी सवार होमगार्ड को।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि टिहरी

 टिहरी/ शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने बाजार में स्कूटी सवार होमगार्ड को रौंद डाला। आनन-फानन में उसे गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। परन्तु इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत कार चालक कुछ बताने की स्थिति में नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां तीसरा बच्चा पैदा होने पर गई प्रधान जी की प्रधानी।

 थानाध्यक्ष पंकज देवरानी ने बताया कि सोमवार शाम पुलिस थाने में तैनात होमगार्ड भगत सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी ग्राम तलाई नरेंद्रनगर अपनी स्कूटी से बाजार में गश्त कर रहे थे। इसी बीच शराब के नशे में धुत कार चालक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। कार चालक यही नहीं रूका वह काफी आगे तक उसे घसीटते हुए ले गया। जिससे होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। वहा मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया परन्तु इलाज के दौरान होमगार्ड की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, उपचुनाव की मंत्री सौरभ बहुगुणा व राजेंद्र बिष्ट को दी गई जिम्मेदारी।

थानाध्यक्ष ने बताया कि कार चालक सत्य प्रसाद पैन्यूली पुत्र शिवशरण पैन्यूली निवासी छिद्दरवाला देहरादून को हिरासत में लिया गया है। परन्तु वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। बताया जा रहा है कि वह पशुपालन विभाग में कार्यरत है उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना की सूचना होमगार्ड के परिजनों को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *