
न्यूज़ 13 ब्यूरो हापुड़
हापुड़/ यहां एक मर्सिडीज-बेंज कार में अचानक भी आग लग गई हादसे में कार सवार बाल-बाल बच बचे घटना यूपी के हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित गांव सबली अंडरपास के ऊपर राष्ट्रीय राजमार्ग की है सूचना पर मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, वन विभाग की मनमानी ग्रामीणों का किया ब्रिटिश कालीन रास्ता बंद हाइकोर्ट ने डीएफओ से मांगा जवाब।
दमकमकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली निवासी मक्खन सिंह अपने साथी के साथ मुरादाबाद फार्म हाउस जा रहे थे।
यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक ने मंच से लगाए पुष्कर सिंह धामी जिंदाबाद के नारे पहले भी पढ चुके हैं भाजपा की तारीफ में कसीदे।
सबली कट के समीप पहुंचते ही कार में अचानक आग लग गई। दोनों यात्रियों ने तुरंत कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें 👉 रामबाड़ा से केदारनाथ पहुंचने वाले पुराने रास्ते को पुनर्जीवित करने का का काम हुआ शुरू गरुड़चट्टी में फिर से लौटेगी रौनक।
दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परन्तु तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। फायर सेफ्टी ऑफिसर नरेश कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस मामले के अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है।



