यहां नाबालिग ने दो युवकों की छाती और पेट में घोंपा चाकू।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

देहरादून/ ऋषिकेश में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में खून संघर्ष हो गया। इस विवाद में एक पक्ष की तरफ से नाबालिग किशोर ने दो युवकों को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। दोनों युवकों को ऋषिकेश के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, जिस वजह से दोनों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 : श्रीनगर में पांचवां गुलदार हुआ पिंजरे में कैद क्षेत्रीय जनता ने ली राहत की सांस।

ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक देर रात चंद्रेश्वर नगर धोबीघाट के निकट दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पहले तो दोनों पक्षों के बीच बहस होती रही, लेकिन बाद में बात मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच नाबालिग किशोर ने सब्जी काटने वाले चाकू से एक के बाद एक दो युवकों पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 : उत्तराखंड रोडवेज की बस और टैक्टर ट्राली की हुई जबरदस्त टक्कर, परिचालक की हुई मौत 14 लोग घायल 5 की हालत बेहद गंभीर।

बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी ने एक युवक की छाती और दूसरे युवक के पेट में चाकू मारा है। चाकू लगने के बाद दोनों युवक लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े थे। परिजन तत्काल दोनों को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया और उनकी नाजुक हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 : यहां गाड़ी खाई में गिरी, 2 युवकों की मौत।

अस्पताल में तैनात डॉक्टर सुबा ने बताया कि घायलों की पहचान रूपेश पासवान और दीपक पासवान निवासी धोबी घाट चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है। दोनो की एम्स में रेफर कर दिया गया है। वहीं, ऋषिकेश कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। अभी मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामले में अपनी तरफ से जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *