श्रीनगर में पांचवां गुलदार हुआ पिंजरे में कैद क्षेत्रीय जनता ने ली राहत की सांस।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पौड़ी

पौड़ी/ दो महीने के अंदर श्रीनगर क्षेत्र में में चार गुलदार पकड़े जा चुके है। बुधवार को सुबह पांचवां गुलदार भी वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग के पिंजरे में कैद गुलदार नर बताया जा रहा है जिसकी उम्र लगभग दो साल है।
इस क्षेत्र में गुलदारों के आतंक का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां बीते चार महीने में गुलदार लगभग तीन बच्चों को अपना निवाला बना चुके है।

यह भी पढ़ें 👉 पहली पोस्टिंग हुई लेकिन ज्वाईनिंग से पहले ही बागेश्वर के गागरीगोल निवासी पुलिस के जवान की हुई मौत।

वहीं दो बच्चे गुलदार के हमले से घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा टिहरी जिले के कीर्तिनगर विकासखंड में भी गुलदार ने एक ही दिन में पांच महिलाओं समेत चार वनकर्मियों पर हमला किया था। अब भी चौरास क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल, जीप समाई गहरी खाई में 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 5 गंभीर घायल।

गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने श्रीनगर के श्रीकोट क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 13 पिंजरे लगा रखे थे। वहीं दो गुलदारों पर नजर रखने के लिए 20 ट्रैम्प कैमरे लगाए गए है। पौडी रेंज के रिजर्व फॉरेस्ट के डीएफओ अनिरूद्ध स्वप्निल ने बताया कि बुधवार सुबह पांच बजे के आसपास गुलदार पिंजरे में कैद हुआ है जिसको पौडी नागदेव रेंज लाया गया है। उन्होंने बताया कि अब डॉक्टरों की निगरानी में गुलदार का परीक्षण किया जाएगा। पहले भी ग्लास हाउस क्षेत्र में तीन गुलदार पकड़े जा चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *