अल्मोड़ा/ उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्रों के दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती रही हैं। इसी क्रम में अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र में नशे की हालत में एक चालक द्वारा ओवरलोडिंग करने का मामला सामने आया है। यहां एक टैक्सी चालक वाहन में 23 सवारियां भरकर शराब के नशे में धुत होकर टैक्सी चलाता मिला। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। और वाहन को सीज करने की कार्रवाई की गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से टैक्सियों में ओवरलोडिंग होने और नशे में वाहन चलाए जाने कि शिकायतें मिल रही थीं। इस पर पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने सभी अधिकारियों को इस पर रोक लगाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत लमगड़ा थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में जैंती चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने मोरनौला में सघन चेकिंग अभियान चलाया था।