हल्द्वानी, वन विभाग ने हटाया 71 आउटसोर्स कर्मियों को।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ फॉरेस्ट ट्रेनिंग अकादमी और अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर में तैनात 71 आउटसोर्स कर्मियों को हटा दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन कर्मियों को काफी वक्त से वेतन भी नहीं मिला है।
वन विभाग ने 71 आउटसोर्स कर्मियों को हटाया वन विभाग द्वारा हल्द्वानी में फॉरेस्ट ट्रेनिंग अकादमी और अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर में आउटसोर्स के माध्यम से तैनात कर्मियों को हटा दिया गया है। इन कर्मियों में चौकीदार से लेकर लिपिक के साथ ही कई अन्य पदों पर तैनात कर्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां महिला ने अपने उपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की धमकी देकर युवक को ज़हर पीने के लिए किया मजबूर।

आउटसोर्स और उपनल के माध्यम से रखा गया था कर्मियों को प्राप्त जानकारी के अनुसार निकाले गए इन कर्मियों को वन विभाग के कार्यालयों में आउटसोर्स और उपनल के माध्यम से रखा गया था। इसमें लिपिक, चौकीदार, ड्राइवर, कंप्यूटर आपरेटर, श्रमिक समेत अन्य पदों पर रखे गए कर्मी शामिल हैं। कई महीनों से इन कर्मियों को वेतन भी नहीं मिला है।

कर्मियों के सामने खड़ा है रोजी-रोटी का संकट

बीते दिनों इन कर्मियों ने तिकोनिया स्थित डीएफओ कार्यालय में धरना भी दिया था।

यह भी पढ़ें 👉 पुलिसकर्मियों को मिली बड़ी राहत, हेड कांस्टेबलो के वेतन मामले में सरकार की विशेष अपील खारिज।

परन्तु उनकी बातों का किसी पर कोई असर नहीं हुआ और उन्हें हटा दिया गया है। हटाए गए कर्मियों का कहना है कि वो सालों से यहां पर काम कर रहे थे। अब अचानक से उन्हें यहां से हटा दिया गया है। जिस से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *