पत्नी से हुई लड़ाई गुस्से में मोटरसाइकिल सहित कुएं में कुदा पति बचाने के लिए 4 लोगों ने कुंए में लगाई छलांग सभी की हुई मौत।

न्यूज 13 ब्यूरो

न्यूज 13 ब्यूरो/ कुएं से एक शख्स को निकालने के चक्कर में उसके साथ चार और लोगों की जान चली गई शख्स ने पहले कुएं में छलांग लगाई जिसे बचाने के लिए चार और लोग कुएं में उतर गए और सभी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 एकं और भ्रष्ट पुलिस का दरोगा चढ़ा एंटी करप्शन टीम के हत्थे, 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार।

नए साल के मौके पर झारखंड के हजारीबाग से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कुएं में एक शख्स ने छलांग लगा दी जिसे बचाने की कोशिश की गई इस बीच पांच लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सन्नाटा छा गया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के मौसम में फिर से होने जा रहा है बदलाव, इस दिन से बर्फबारी के साथ बढ़ने वाली है शीतलहर।

घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हजारीबाग के चरही में उस दौरान यह घटना हुई जब सुंदर करमाली उम्र 27 वर्ष नामक शख्स ने अपनी पत्नी रूपा देवी के साथ हुए घरेलू विवाद के कारण कुएं में छलांग लगा दी बिष्णुगढ़ के उप- विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी. एन. प्रसाद ने बताया करमाली गुस्से में आकर मोटरसाइकिल लेकर कुएं में कूद गया। उसे बचाने के लिए चार अन्य लोग भी एक के बाद एक कुएं में उतर गए और सभी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 बिना बोट डालें उत्तराखंड में यहां बीजेपी का खुला खाता निर्विरोध कब्जाई नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान राहुल करमाली उम्र 26 वर्ष विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइयां उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि कुएं को ढक दिया गया है और उसके आस-पास आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *