सोमेश्वर, लोद स्याल्दे विखोती मेले में लोक कलाकार माया उपाध्याय के गानों पर झूमे दर्शक।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि दिनकर प्रकाश जोशी सोमेश्वर

सोमेश्वर/  सांस्कृतिक मंच द्वारा लोद धाटी प्राचीन गोलू मन्दिर में स्याल्दे विखोती मेले का रंगारंग कार्यक्रम के साथ सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित दो दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया जिसमें क्षेत्रीय समाजिक शिक्षा आयुर्वेद चिकित्सा स्वरोजगार और कृषि क्षेत्र व क्षेत्रीय मिडिया को अपना अमूल्य योगदान देने

यह भी पढ़ें 👉 पूरानी पेंशन बहाली, मांगे नहीं मानी तो दस लाख कर्मचारी करेंगे संसद का घेराव, सांसद व विधायको के घरों में बजाएंगे घंटी।

आर्थिक सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने वाले क्षेत्र के धीरज पाण्डेय ललित खाती जीवन राज विनोद उपाध्याय दीक्षा उपाध्याय लीलाधर पाण्डेय महिपाल भाकुनी थानाध्यक्ष विजय नेगी पंकज भट्ट मीडियाकर्मियों नरेन्द्र मोहन नयाल जीवन राज भूपाल बोरा दिनकर जोशी सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं को लोद सांस्कृतिक मंच के द्वारा गोलू देवता की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में कयाप पाठशाला के बच्चों सहित

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तरसाली में पकड़ी गई शराब, तस्कर रात में कर रहे हैं तस्करी।

आनन्द भट्ट सहित लोक संस्कृति कलाकार धुधती जागर के राजेंद्र ढेला द्वारा अपनी टीम के साथ आपण मन पहाड़ ले रयू सहित माया झन कये माया नहगे भाबरा से मेले में उमड़ी भीड़ को लोक कलाकार माया उपाध्याय ने थिरकने में मजबूर कर दिया दो दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया लोक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष कुन्दन सिंह भण्डारी सहित सभी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय जनता का दो दिनों से लोद धाटी सांस्कृतिक मंच को सहयोग देने पर आभार व्यक्त किया कार्यक्रम

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहिता की मौत, 4 लोग गंभीर घायल।

 में शान्ति व्यवस्था हेतु थानाध्यक्ष विजय नेगी सहित पुलिस मुस्तैद रही जगह जगह जलेबी व अन्य सामानों की दुकानें लगी मेलाथियो ने आवश्यक सामग्री खरीद कर दूसरे दिन लोद स्याल्दे विखोती मेले में खरीदारी की आज दो दिवसीय मेले का होगा समापन क्षेत्रीय लोगों की उमड़ी भीड़ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *