अल्मोड़ा/ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा का पहला एमओयू जय श्री कॉलेज एवं इण्डियन होटल ताज ग्रुप के सांथ।सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय एवं जय श्री कॉलेज के बीच प्रशिक्षण अनुबंध एवं इंडियन होटल ताज ग्रुप के बीच अधोगिक प्रशिक्षण अनुबंध दिनाक 14 जून बुधवार को कुलपति जगत सिंह बिष्ट एवं जय श्री कॉलेज के चेयरमेन भानु प्रकाश जोशी के सम्मुख प्रभारी कुलसचिव इला बिष्ट एवं इण्डियन होटल ताज ग्रुप के निदेशक लर्निंग एंड डेवलपमेंट
श्री तुषार एब्रोल द्वारा हस्ताक्षर किये गए अनुबंध के अनुसार जय कॉलेज लोवर माल रोड खत्याड़ी अल्मोडा को 30 सीट होटल मैनेजमेंट एवं केटरिंग टेक्नोलोजी की प्रदान की गई हैं जिसमे छात्र छात्राएं को जय श्री कॉलेज द्वारा क्लास रूम ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी वहीं आद्योगिक प्रशिक्षण इंडियन होटल ताज ग्रुप द्वारा प्रदान किया जाएगा । वहीं अनुबंध में यह भी दिया गया है कि छात्र छात्राएं एक वर्ष पूर्ण करने के बाद सर्टिफिकेट, दो वर्ष पूर्ण करने पर डिप्लोमा एवं प्रशिक्षण के तीन वर्ष पूरे करने पर डिग्री प्राप्त करेंगे ।
कालेज के चेयरमेन ने कहा कि छात्र छात्राओं को भारत के सांथ सांथ विदेशों में भी प्लेसमेंट के अवसर प्रदान किये जायेंगे , ताकि पहाड़ के छात्र छात्राओं को अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके उनके लिए बेहतर जॉब के अवसर खुल सकें।वहीं चेयरमेन द्वारा कुलपति, जगत सिंह बिष्ट, प्रभारी रजिस्ट्रार इला बिष्ट, वोकेशनल डायरेक्टर श्री देवेन्द्र बिष्ट ताज ग्रुप के निदेशक श्री तुषार एब्रोल एवं पूर्व छात्र संघ अद्यक्ष श्री दीपक उप्रेती का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
विश्वविद्यालय एवं जय श्री कॉलेज के बीच हुवे इस अनुबंध में पूर्व छात्र संघ अद्यक्ष श्री दीपक उप्रेती ,कॉलेज के सीईओ प्रमोद कुमार जोशी , कॉलेज की प्रधानचार्य श्रीमती चंपा कनवाल, एडमिन पंकज चन्याल , दिवाकर जोशी , प्रभाकर जोशी, हेड आफ डिपार्टमेंट दीपिका मेलकानी, प्रशिक्षयक प्रशांत पांडेय, प्रशिक्षयक मयंक कार्की, प्रशिक्षयक दीप पाठक, दीक्षा पाठक , अनिता जोशी, अंजली बिष्ट , हिमांशु, राजेन्द्र प्रसाद , रेखा सुयाल आदि ने खुशी जाहिर की ।