शाहजहांपुर/ जलालाबाद में गुरुवार तड़के टहलने निकले बर्तन व्यापारी समेत तीन बुजुर्गों को कटरा हाईवे पर इको गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। उनका तीसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जलालाबाद के मोहल्ला गोपालनगर निवासी बर्तन व्यापारी विनोद गुप्ता उर्फ गुरक्खे (60) उनके साथी मोहल्ला गांधीनगर निवासी कृष्णपाल कुशवाहा (64) और दयालनगर मोहल्ले के निवासी 63 वर्षीय रामरक्ष पाल मिश्रा तड़के साढ़े चार बजे टहलने निकले थे।
बताते हैं कि जैसे ही वे लोग श्रीराम टॉकीज के सामने बरेली हाईवे पर पहुंचे। बरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार इको कार ने ई-रिक्शा को बचाने के फेर में तीनों बुजुर्गों को रौंद दिया। गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि हाईवे के किनारे लगी लोहे की रेलिंग तोड़ दिया। हादसे में विनोद गुप्ता उर्फ गुरक्खे और कृष्णपाल कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई। रामरक्ष पाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में इको कार क्षतिग्रस्त हो गई। भागने का प्रयास कर रहे चालक को लोगों ने पकड़ लिया। पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अस्पताल भिजवाया, जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। तहरीर आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।