थाना सल्ट टीम की सतर्कता से कल शाम पुष्पा स्टाइल में कबाड़ के कैंटर में 8.50 लाख का गांजा छुपाकर ले जा रहे 02 तस्कर दबोचे गये।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देश पर नशा तस्करों पर एक के बाद एक स्ट्राइक थाना सल्ट टीम की सतर्कता से कल शाम पुष्पा स्टाइल में कबाड़ के कैंटर में 8.50 लाख का गांजा छुपाकर ले जा रहे 02 तस्कर दबोचे गये। रामनगर के छम्मा और मुरादाबाद के यामीन के कब्जे से बरामद हुआ 34.145 kg अवैध गांजा एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम को ₹5000 के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां सुबह-सुबह हैलीकॉप्टर हुआ हादसे का शिकार 6 लोगों की हुई दर्दनाक मौत।

अल्मोड़ा/ देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08.05.2025 की सायं लखरकोट से लगभग 400 मीटर पहले कैंटर सं0-UK19CA8282 को चेक किया गया,कैटर में कबाड़ भरा हुआ था,पुलिस टीम द्वारा भली-भांति चेक किया तो कबाड़ के नीचे 03 बोरों में कुल 34.145 किग्रा० अवैध गांजा बरामद हुआ,तत्पश्चात 02 अभियुक्तों शमशेर अली उर्फ छम्मा व मौ0 यामीन को गिरफ्तार करते हुए

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस नामी शिक्षण संस्थान में पीएचडी कर रही छात्रा का धर्म विशेष के प्रोफेसर ने किया यौन उत्पीडन।

थाना सल्ट में FIR No 8/25 धारा 08/20/60 NDPS अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।वाहन को सीज किया गया।
अभियुक्तों का विवरण-
1- शमशेर अली उर्फ छम्मा उम्र 44 वर्ष पुत्र मुन्नू निवासी नया झरना प्लाट 16 पीरुमदारा रामनगर
2- मौ0 यामीन उम्र 34 वर्ष पुत्र रियासत हुसैन निवासी शाहपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद
पूछताछ
अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग यह गांजा तनसाली सैंण से खरीदकर रामनगर ले जा रहे थे,जहां हमें यह गांजा एक अन्य व्यक्ति को देना था,जिससे वह हमे पैसे देता और हम आपस बांट लेते।

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ मार्ग पर पुलिस ने 15 किलो मटन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार।।

गांजा बेचने और रामनगर मे जिसको देने जा रहे थे दोनों के बारे में पुलिस द्वारा आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।

बरामदगी– कुल 34.145 किग्रा०अवैध गांजा
कीमत– 8,53,625 रुपये

सल्ट पुलिस टीम
1. उ०नि० सरोज कम्बोज
2. अपर उ0नि0 लखविंदर सिंह
3. हे०कानि० कपिल कुमार
4. कानि० विपिन कुमार
5. कानि० हेमन्त मनराल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *