चम्पावत, मुख्यमंत्री धामी के आदर्श जिले में ड्यूटी टाइम में शराब पीकर नाली में पड़ा मिला शिक्षक।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा

चम्पावत/  उत्तराखंड के चंपावत जिले से बहुत बड़ी खबर आ रही है यहां बच्चे शिक्षक का करते रहे इंतजार उत्तराखंड के शिक्षक कभी पेपर लीक मामले में कटघरे में खड़े हो रहे हैं तो कभी ड्यूटी टाइम में शराब पीकर नाली में पड़ हुए मिल रहे हैं ऐसा एक तथ्य पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री के आदर्श जिला चंपावत से देखने को मिला है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इन 3 जिलो में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी

यहां एक शिक्षक जो मोराडी में कार्यरत है जिन्हें 1 महीना 3 दिन के अवकाश के बाद भी छुट्टियां कम पड़ गई दारु पीने से फुर्सत नहीं मिली ड्यूटी टाइम में चंपावत की मेन बाजार यूको बैंक के सामने नाली में पड़े हुए दिखे जिसकी सूचना वहां के कुछ लोगों ने पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा को दी परन्तु पुलिस अधीक्षक का कहना है अभी मैं कहीं बाहर हूं आप 112 में कॉल करिए कॉलर ने 112 में तीन बार काल की सरकारी विभाग तो सरकारी विभाग होता है पुलिस वालों ने उस शिक्षक बचाने के लिए कॉलर द्वारा करी गई 112 की काल का कोई भी उत्तर नहीं दिया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, हजारों रूपयों की नकदी से भरा पर्स लौटाकर न्यूज पोर्टल पत्रकार एसोसिएशन ने दिया ईमानदारी का परिचय।

जिसके बाद 2 घंटे बाद एक पुलिस वाले का फोन आता है की में कोर्ट में हु पुलिस विभाग शराबी शिक्षक को बचाने में कामयाब हुआ कॉलर ने एसडीएम को भी जानकारी दी परन्तु कुछ नही हुआ ऐसे हालात उस जिले के है जहां का विधायक राज्य का मुख्यमंत्री हैं और चम्पावत जिले को आदर्श जिला बनाने की बात करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *