चमोली, ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी का बहुत बड़ा हिस्सा टूटकर आया सड़क पर, राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ बाधित।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चमोली

चमोली/ यहां पहाड़ी का एक विशालकाय हिस्सा टूटकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से गोविंदघाट, पंडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में अब हुई बिग कैट फैमली के सदस्य की एंट्री एक व्यक्ति को किया घायल।

सड़क चौड़ीकरण के चलते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आ गया जिसके चलते यहां लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टैय्या पुल के नजदीक बोल्डर आने के चलते शनिवार देर शाम बंद हो गया। सडक चौड़ीकरण के चलते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से गोविंदघाट, पंडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। यहां अलकनंदा नदी में बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, राजकीय इंटर कालेज सारकोट ताकुला में तैनात डिम्पल को मिली’पीएचडी की उपाधि। 

जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ट्यापुल के समीप भारी
मलवा आने के बाद बंद हो गया है बताया जा रहा है कि पहाड़
का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है सड़क कटिंग के दौरान पहाड़ का आधा हिस्सा टूटा है हालांकि मार्ग खोलने का काम जारी है परन्तु मार्ग दो दिन तक बंद रहने की उम्मीद है बड़े-बड़े पत्थर और बोल्डर टूटकर सड़क पर आ गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस भीषण भूस्खलन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *