चमोली/ यहां पहाड़ी का एक विशालकाय हिस्सा टूटकर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से गोविंदघाट, पंडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है।
सड़क चौड़ीकरण के चलते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आ गया जिसके चलते यहां लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग टैय्या पुल के नजदीक बोल्डर आने के चलते शनिवार देर शाम बंद हो गया। सडक चौड़ीकरण के चलते पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से गोविंदघाट, पंडुकेश्वर, पुलना, लामबगड़ के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। यहां अलकनंदा नदी में बड़े-बड़े बोल्डर गिरे हैं।
जोशीमठ बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग ट्यापुल के समीप भारी
मलवा आने के बाद बंद हो गया है बताया जा रहा है कि पहाड़
का आधा हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया है सड़क कटिंग के दौरान पहाड़ का आधा हिस्सा टूटा है हालांकि मार्ग खोलने का काम जारी है परन्तु मार्ग दो दिन तक बंद रहने की उम्मीद है बड़े-बड़े पत्थर और बोल्डर टूटकर सड़क पर आ गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस भीषण भूस्खलन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।