बड़ी ख़बर >> उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के बेटे खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के सौतेले बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी की ओर से भाजपा नेता पप्पू गिरधारी के बेटे धर्मेंद्र राठौर उर्फ रिंकू समेत चार नामजद के साथ ही 5-6 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें धमकी देने व बलवे की कोशिश के साथ ही शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करने का आरोप लगाया गया है।कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के बेटे पर इससे पहले भी आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मुकदमा दर्ज हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉 बिग ब्रेकिंग, उतराखंड के कुमाऊं में एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी।

पप्पू गिरधारी उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति हैं। उनके बेटे के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में भाजयुमो के मीडिया प्रभारी सूरज राठौर का आरोप है कि मतदान के दिन 11 मई को वे पंडित दीनानाथ इंटर कॉलेज के सामने पार्क में अकेले बैठे थे। इसी बीच पप्पू गिरधारी का बेटा धर्मेंद्र राठौर उर्फ रिंकू अपने साथी अनिल, समर सिंह, रिंकू और 5-6 अज्ञात लोगों के साथ उनके पास आया। उसने उनके साथ गालीगलौज करते हुए उनसे वहां से चले जाने को कहा। उन्होंने कारण पूछा तो धर्मेंद्र समेत सभी आरोपी उन पर हमलावर हो गए।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, सुबह-सुबह युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से मचा हड़कंप।

साथ ही आरोप है कि धर्मेंद्र राठौर ने उन्हें बरेली छोड़कर चले जाने और जान से मारने की धमकी दी। विवाद बढ़ते देख वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह आरोपियों को रोका। किसी तरह उन्होंने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद भी उन्हें लगातार डराया और धमकाया जाता रहा। उनकी छवि भी धूमिल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के लिए मौसम विभाग ने जारी किया दो दिन का येलो अलर्ट, पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश, मैदानी इलाकों में गर्मी से लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत।

पुलिस को दी तहरीर सूरज राठौर ने यह भी कहा था कि भविष्य में उनके या उनके परिवार के साथ कोई दुर्घटना हो तो इसका जिम्मेदार धर्मेंद्र राठौर और उसके गुर्गों को माना जाए। पुलिस ने सूरज की तहरीर पर मंगलवार को सभी आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *