मासी, सल्टिया मेला ,सल्ट से पहुंचे मेलार्थियों का दोनों आलों ने किया भव्य स्वागत, देर रात तक हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चौखुटिया (गणेश जोशी)

मासी के ऐतिहासिक,सास्कृतिक व व्यापारिक सोमनाथ मेले के पहले दिन रात्रि में लगने वाले सल्टिया मेले का आगाज रविवार देर शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ  देर शाम सल्ट के मेलार्थियों का दल ढोल नगाड़ो और निशाऩों के साथ मासी पहुचा। मासी पहुचने पर कनौणी व मासीवाल आल ने मासी से दो किमी पहले भब्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉 खटीमा वन रेंज के चकरपुर में जंगली जानवर ने हमला करके ग्रामीण को किया घायल।

मेले का विधिवत शुभारंभ विधायक मदन बिष्ट ने किया
मासी में आयोजित होने वाला सोमनाथ मेला बैशाख अतिंम सोमवार को शुरू होता है रविवार को सल्ट क्षेत्र के मेलार्थी पारंमपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मासी पहुचे सल्ट के अथितियों का स्वागत किया गया।भूमिया मन्दिर होते हुए मेला स्थल पहुंचे| यहां पर दोनों आलों से जुड़े ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत कर मेला प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें 👉 भिकियासैंण, नौला- मानिला देवी पम्पिंग पेयजल योजना ठप्प, पानी के लिए जनता में मची हा हाकार।

सल्ट के मेलार्थी मानिला मंदिर समिति अध्यक्ष नन्दन सिंह मनराल ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत के नेतृत्व मे पहुचे सल्ट के लोगों का स्वागत क्षेत्रीय विघायक मदन बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख किरन बिष्ट,मेला समिति अध्यक्ष गिरधर बिष्ट, जिला पंचायत उपाध्यक्षा कान्ता रावत, जिला पंचायत सदस्य रमा देवी,उपाध्यक्ष शंकर बिष्ट , प्रधान दीपा मासीवाल,संतोष मासीवाल,विपिन शर्मा, गोपाल मासीवाल ,चन्दन बिष्ट, हरीश उपाध्याय , चन्दन रावत,शंकर जोशी,धीरज रावत, हरीश मासीवाल, महेश लाल वर्मा, चंद्रप्रकाश फुलोरिया , अरविन्द बिष्ट, सत्येन्द्र प्रकाश रोशन, जीवन नेगी, दीपक नेगी,नारायण रावत आदि ने किया
मेले संस्कृति व परंपरा के ध्वज वाहक

यह भी पढ़ें 👉 जी न्यूज ने लगाया प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की कवरेज पर बैन, चैनल के यूपी और उतराखंड संस्करण नहीं करेंगे लाईव प्रसारण।
मासी सल्टिया सोमनाथ मेले का शुभारंभ देर शाम विधायक मदन सिंह बिष्ट ने विधिवत करते हुये मेलों को संस्कृति व परंपरा का ध्वज वाहक बताते हुए सोमनाथ मेले को ऐतिहासिक व व्यापारिकता के रूप मैं भब्य बनाने की बात कही ।विधायक मदन बिष्ट सल्ट से पहुचे लोगों का आभार जताते हुये कहा पुरानी परम्परा आज भी जीवंत रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *