खटीमा/ खटीमा वन रेंज के चकरपुर वन रावत बस्ती से लगे जंगल में वन्य जीव हमले में एक ग्रामीण के घायल होने का मामला सामने आया है। घायल ग्रामीण बनबसा के देवीपुरा ग्राम पंचायत के मझगांव तोक का निवासी है। वन्य जीव हमले में घायल ग्रामीण त्रिलोक सिंह सामंत उम्र लगभग 50 वर्ष अपने घर से जंगल के रास्ते चकरपुर जा रहा था। उसी वक्त उस पर वन्य जीव ने हमला कर दिया।
घायल ग्रामीण त्रिलोक के सिर पर हमले में चोट लगी है। वही घायल के मुताबिक हाथ में हशिया होने व चिल्लाने की वजह से उसकी जान बच पाई। घायल ने स्थानीय ग्रामीणों को टाइगर द्वारा उस पर हमला करने की बात कही है। उक्त मामले की सूचना पर खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी ने वन कर्मियों के साथ घटना स्थल का मुवायना किया है। टाइगर के हमले के सवाल पर वन क्षेत्राधिकारी जोशी ग्रामीण किस तरह घायल हुआ उसे जांच का विषय बता रहे है। ग्रामीण के सिर पर एक लम्बी खरोंच होने पर उक्त मामले जांच की बात कह रहे है। फिलहाल ग्रामीण उपचार के बाद अपने घर मझगांव चला गया है।
अब लगातार दूसरी वन्य जीव हमले की वारदात के बाद स्थानीय ग्रामीणों में वन्य जीव हमले से दहशत का माहौल है।फिलहाल ग्रामीण पर टाइगर ने या गुलदार ने हमला किया यह जांच का विषय है। परन्तु पिछले कुछ समय से गुलदार व टाइगर के चकरपुर वनरावत व पचौरिया क्षेत्र के जंगलों में देखे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे है। वही वर्तमान हालातो को देखते हुए वन विभाग को इस इलाके के जंगलों में गस्त बड़ाने व स्थानीय ग्रामीणों को सचेत करने की आवश्यकता है।