पिथौरागढ़, जिले में पर्यटन को पंख लगाएगा 12 महीने बहने वाला भुरमुनी वाटरफॉल, जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

 पिथौरागढ़/ जिले के विकास खंड विण के अंतर्गत ग्राम भुरमुनि में स्थित वाटरफॉल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रीना जोशी ने भुरमुनि वाटरफॉल का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विनोद कुमार जोशी को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद यहां 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बाघ ने बनाया अपना निवाला, जंगल में मिला महिला का क्षत-विक्षत शव

कि वाटरफॉल के एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए पुल का निर्माण, वाटरफॉल क्षेत्र में व्यू प्वाइंट निर्माण, चेंजिंग रूम निर्माण, वाटरफॉल कुण्ड के सौन्दर्यीकरण व वाटरफॉल क्षेत्र में बैठने आदि की व्यवस्था को लेकर स्टीमेट तैयार किया जाय। उन्होंने ग्राम भुरमुनि के स्थान घड़ी से वाटरफॉल तक लगभग 1 किमी पैदल मार्ग के डामरीकरण व मार्ग किनारे रेलिंग लगाये जाने के लिए भी स्टीमेट तैयार करने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, देव भूमि हुई शर्मसार बड़े भाई ने छोटे भाई की पत्नी के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर जान से मारने की थी धमकी।

इस बीच जिलाधिकारी द्वारा वाटरफॉल को देखने के लिए आने वाले लोगों की संख्या आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली गयी जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि वाटरफॉल को देखने के लिए प्रतिदिन ही लोग यहां पहुंचते हैं! प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को यहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में भारी बारिश के साथ बादल फटने का सिलसिला जारी है पौड़ी के बाद अब यहां फटा बादल हुआ भारी नुक्सान।

जिलाधिकारी द्वारा जानकारी मांगे जाने पर ग्रामीणों ने बताया कि भुरमुनि जलप्रपात बारहमासी है यह वाटरफॉल 12 महीने बहता रहता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विनोद कुमार जोशी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्य, तहसीलदार पंकज चंदोला आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *