बागेश्वर, आपकारी विभाग ने भारी मात्रा में पकड़ी शराब, 13,5 नम्बर लाकर चिकित्सा अधिकारी बनी पुत्री की माता वर्तमान में विधायक का चुनाव लड रही इसे बटवा रही थी या आप छोड़कर कांग्रेस में आए बसंत शराब बंटवाकर बहार लाना चाहते हैं बागेश्वर में??

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ विधान सभा उप चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला आबकारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चौगाँवछीना पाकी गाँव के समीप रोड पर बने कलमठ के नीचे 20 पेठी बरमूडा रम आबकारी विभाग को मिली।

यह भी पढ़ें 👉 धामी कैबिनेट की बैठक में इन 30 महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर लगी मोहर

उनके द्वारा मौके पर छानबीन भी की गयी परन्तु किसी का कोई पता नही चल पाया। आबकारी इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया की शराब शायद गांव में बाटने के लिए जा रही थी आबकारी टीम को शराब आने की भनक लग गई थी और शराब तस्करो को भनक लग गई होगी इसीलिए जल्दबाजी में तस्करो ने कलमठ के नीचे शराब छिपा दी।

ह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, जिले के अमस्यारी में सुबह-सुबह स्कूल जा रहे बच्चों पर तेंदुए ने किया हमला, दो बच्चों को किया घायल।

आबकारी आधिकारी मीनाक्षी टम्टा ने कहा बरामद माल की कीमत लगभग एक लाख उन्नीस हजार रुपए आकी गई है। कहा चुनाव के दृष्टिगत आगे भी चकिंग आभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *