बागेश्वर, आपकारी विभाग ने भारी मात्रा में पकड़ी शराब, 13,5 नम्बर लाकर चिकित्सा अधिकारी बनी पुत्री की माता वर्तमान में विधायक का चुनाव लड रही इसे बटवा रही थी या आप छोड़कर कांग्रेस में आए बसंत शराब बंटवाकर बहार लाना चाहते हैं बागेश्वर में??
बागेश्वर, आपकारी विभाग ने भारी मात्रा में पकड़ी शराब, 13,5 नम्बर लाकर चिकित्सा अधिकारी बनी पुत्री की माता वर्तमान में विधायक का चुनाव लड रही इसे बटवा रही थी या आप छोड़कर कांग्रेस में आए बसंत शराब बंटवाकर बहार लाना चाहते हैं बागेश्वर में??
बागेश्वर/ विधान सभा उप चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला आबकारी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गठित आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चौगाँवछीना पाकी गाँव के समीप रोड पर बने कलमठ के नीचे 20 पेठी बरमूडा रम आबकारी विभाग को मिली।
उनके द्वारा मौके पर छानबीन भी की गयी परन्तु किसी का कोई पता नही चल पाया। आबकारी इंस्पेक्टर जगत सिंह ने बताया की शराब शायद गांव में बाटने के लिए जा रही थी आबकारी टीम को शराब आने की भनक लग गई थी और शराब तस्करो को भनक लग गई होगी इसीलिए जल्दबाजी में तस्करो ने कलमठ के नीचे शराब छिपा दी।