रुद्रप्रयाग/ केदारनाथ में एक बार फिर हिमस्खलन की घटना सामने आई है केदारनाथ में चोराबाड़ी इलाके में सुबह 8.56 बजे एवलांच लाया है। एक हफ्ते में दो बार एवलांच आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई हैं।
मुख्य बिंदु
1 केदारनाथ में फिर से आया एवलांच
2 केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने घटना को अपने मोबाइल में किया कैद
3 2013 में यही से आए पानी ने केदारनाथ में मचाया था तांडव
केदारनाथ में फिर आया एवलांच
केदारनाथ में चोराबाड़ी क्षेत्र में आज सुबह एवलांच आने से हड़कंप मच गया है। चोराबाड़ी के पास सुबह 8.56 बजे एवलांच लाया है। एक हफ्ते में दूसरी बार हिमस्खलन की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इस से पहले आठ जून को आया था एवलांच।
हफ्ते के अंदर ही दुसरी हिमस्खलन की घटना सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है।
2013 में इसी रास्ते आए पानी ने केदारनाथ में मचाया था कहर
केदारनाथ धाम में आई 2013 की आपदा को कोई नहीं भूल पाया है। 2013 में आई आपदा इसी रास्ते से चोराबाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में मलबा और पानी नीचे आया था। जिसने केदारनाथ में कहर मचाया था। एक हफ्ते में दूसरी बार एवलांच की घटना ने चिंता फिर से बढ़ा दी है।
पिछले दस महीने में केदारनथा में एवलांच की पांच घटनाएं सामने आई हैं। पिछले साल सितंबर- अक्तूबर में भी चोराबाड़ी क्षेत्र में एवलांच आया था। उस दौरान पांच से सात मिनट के लिए बर्फ का गुबार उठा था।
हफ्ते के अंदर ही दुसरी हिमस्खलन की घटना सामने आने के बाद वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है।
2013 में इसी रास्ते आए पानी ने केदारनाथ में मचाया था कहर
केदारनाथ धाम में आई 2013 की आपदा को कोई नहीं भूल पाया है। 2013 में आई आपदा इसी रास्ते से चोराबाड़ी क्षेत्र से भारी मात्रा में मलबा और पानी नीचे आया था। जिसने केदारनाथ में कहर मचाया था। एक हफ्ते में दूसरी बार एवलांच की घटना ने चिंता फिर से बढ़ा दी है।
पिछले दस महीने में केदारनथा में एवलांच की पांच घटनाएं सामने आई हैं। पिछले साल सितंबर- अक्तूबर में भी चोराबाड़ी क्षेत्र में एवलांच आया था। उस दौरान पांच से सात मिनट के लिए बर्फ का गुबार उठा था।