रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि विकास खंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य के है तीन बच्चे, प्रशासन है बेखबर कर रहा है शिकायत का इंतजार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

 रूद्रप्रयाग/ पंचायती राज एक्ट में भले ही 25 जुलाई 2019 के बाद तीन बच्चे वाले प्रतिनिधि न पद पर रह सकते हैं और ना पंचायती चुनाव लड़ सकते हैं बावजूद इसके अनेकों विकासखण्डो में गाये बगाये इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के बीरों वार्ड से आ रहा है जहां वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य की तीन संताने हैं बावजूद न केवल वे एक वर्ष से पद पर बने हैं बल्कि इस पूरे मामले की भनक न तो पंचायती राज विभाग को है और ना ही मुख्य विकास अधिकारी को। हालांकि अधिकारी अब जांच की बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, सचिवालय में फाइलों के बीच से निकला सांप, एक कर्मचारी को डंसा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्तमुनि विकासखंड के क्षेत्र पंचायत वार्ड बीरों (धनपुर पट्टी) के क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र नेगी ग्राम च्वींथ की लगभग एक वर्ष पूर्व तीसरी संतान हुई है। हालांकि यह जानकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र नेगी को स्वतः ही पंचायतीराज विभाग को देनी चाहिए थी लेकिन वे एक वर्ष से न केवल पद पर बने हैं बल्कि क्षेत्र पंचायत की बैठकों निधि के कार्यो को बड़े आराम से करवा रहे हैं। दूसरी ओर इस बात की जानकारी न पंचायती राज विभाग को है और ना ही मुख्य विकास अधिकारी को।

यह भी पढ़ें 👉 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर बबाल, अब दिग्गज कांग्रेसी केस दान कर भेजेंगे मुख्यमंत्री धामी को

 मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने कहा इस तरह की कोई भी शिकायत हमें नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत आती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। उधर पंचायती राज अधिकारी रावत ने कहा कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है यदि पंचायती राज एक्ट के तहत 25 जुलाई 2019 के बाद तीसरी जीवित संतान यदि किसी क्षेत्र पंचायत सदस्य की हुई है तो जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *