उतराखंड में यहां नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के बाद, माहौल हुआं गर्मागर्म, मुस्लिम दुकानदारों के दुकानों के क्षेत्रिय जनता तोड़ डाले बैनर पोस्टर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि उत्तरकाशी

उत्तरकाशी/ पुरोला में एक हफ्ते पहले नाबालिग लड़की को भगाने की घटना से जिले में माहौल खराब बना हुआ है। इस घटना के आरोपित एक हिंदू व एक मुस्लिम युवक को पुलिस ने घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था साथ ही दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। लेकिन स्थानीय व्यापारियों व कुछ संगठनों का आक्रोश अब तक थमा नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉 पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक के कैंप कार्यालय में आयोजित हुई काफल पार्टी, आडू,खुमानी,नासपाती,पुलम,बुरास के जूस के साथ पहाड़ी सिलबट्टे के नूड का सैकड़ों लोगो ने लिया स्वाद।
आज शनिवार को यमुना घाटी के छोटे बड़े बाजार बंद रखने का ऐलान किया गया है। जिसके चलते पुरोला, नौगांव, बडकोट बाजार नहीं खुले हैं। यमुना घाटी के बड़कोट में मुस्लिम व्यापारियों के विरुद्ध स्थानीय व्यापारियों और यमुना घाटी हिंदू जागृति संगठन ने विशाल जुलूस निकाला। बड़कोट में मुस्लिम व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर लगे बोर्ड और बैनरों को भी तोड़ा गया। इसके अलावा नौगांव, पुरोला डामटा और बर्नीगाड़ में भी बाजार पूरी तरह से बंद रहा। डामटा और नौगांव में व्यापारियों ने जुलूस निकाला। बाजार बंद रहने और जुलूस प्रदर्शन के दौरान तीर्थ यात्रियों को अच्छी खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा है।

बढ़ता जा रहा है लोगों में आक्रोश

पुरोला में एक हफ्ते पहले हुए घटनाक्रम के बाद स्थानीय व्यापारियों के साथ ही स्थानीय निवासियों में भी बहारी राज्यों से आने वाले रेड़ी, ठेली, फड, मैकेनिक, नाई, सब्जी, रुई रजाई व्यापारी के विरुद्ध आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला यमुना घाटी के अध्यक्ष कबूल सिंह पंवार और महामंत्री सरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि यमुना घाटी हिन्दू जागृति संगठन के आह्वान पर आज दोपहर 2 बजे तक नौगांव, पुरोला, बडकोट, नौगांव, बर्नीगाड़, डामट, नैनबाग बाजार बंद रहेंगे।

व्यापारी धर्म और सनातन संस्कृति के लिए अपने- अपने नगर में विशाल रैली का आयोजन करेंगे। आज दोपहर को प्रस्तावित रैली के मध्य नजर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है। एक सप्ताह पहले पुरोला में रैली के दौरान जुलूस ने मुस्लिम व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के बैनर के साथ ही पोस्टर फाड डाले थे।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोलीहाट, तहसील क्षेत्र के चाक बोरा गांव ( राममन्दिर) के नाप खेतों में विगत रात्रि वयस्क मादा गुलदार मिली अवस्था में।

वहीं दुसरी ओर विकासनगर में विभिन्न हिंदू संगठनों ने पछवादून क्षेत्र में बढ़ रहे लव जिहाद के मामलों को लेकर नाराजगी जताई है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन प्रेषित कर पूरे मामले की जांच एसटीएफ से कराने की मांग की। उप जिलाधिकारी विनोद कुमार को हिंदू संगठनों ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि क्षेत्र में बढ़ रहे लव जिहाद व सनातनी युवतियों को फंसाकर उनके अश्लील वीडियो और फोटो खींचकर ब्लैकमैल करने के मामलों पर अंकुश लगाया जाए। उन्होंने युनूस, नईम जैसे कुछ नाम बताते हुए कहा कि यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, ऑल्टो कार खाई में गिरी, 6 लोग घायल।
उन्होंने उप जिलाधिकारी से मांग की कि लव जिहाद प्रकरणों की जांच एसटीएफ से कराकर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष गिरीश डालाकोटी, शुभम सकलानी, गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, विशाल, भूपेंद्र, विष्णु, रवि आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *