उत्तराखंड में यहां स्कूल में घुसकर जंगली सुअर ने एक छात्रा व 2 शिक्षकों को किया घायल।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि ऊधमसिंहनगर

ऊधमसिंहनगर/ यहां स्कूल में घुसकर जंगली सुअर ने छात्रा और दो शिक्षक को घायल कर दिया शक्तिफार्म गोविंदनगर स्थित निजी विद्यालय में गुरुवार सुबह जंगली सुअर घुस गया। हमले में छात्रा और एक अध्यापक और एक अध्यापिका घायल हो गए। एसएसएस लोकमणि शर्मा एजुकेशन स्कूल में गुरुवार सुबह कक्षा चल रही थी।

यह भी पढ़ें 👉 प्रधानमंत्री ने आपदा में तबाह हो गए उत्तराखंड को दी 1200 करोड़ सहायता, मोदी कृपा से बने मुख्यमंत्री हुए नतमस्तक क्या इस धन-राशि से आपदा पीड़ितों का होगा भला या साबित होगा ऊट मुंह में जीरा।

लगभग 8:30 बजे एक जंगली सुअर कक्षा कक्ष में घुस गया और आठवीं की छात्रा पूजा विश्वास पर हमला कर दिया। हमले में पूजा के पैरों में गंभीर चोटें आईं। बचाव के लिए पहुंचीं अध्यापिका संगीता चटर्जी और अध्यापक गजेंद्र चंद्र भी सुअर के हमले में चोटिल हो गए। जिसके बाद स्कूल में अफरा-तफरी मंच गई घायल छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉 बद्रीनाथ धाम में श्राद्ध पक्ष में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में आई भारी गिरावट भारी बारिश के बाद खस्ताहाल रोड बनी वज़ह।

ग्राम प्रधान ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन कर्मियों ने स्थिति का जायजा लिया। वन क्षेत्राधिकारी किशनपुर घनानंद चनियाल ने कहा कि घायल के इलाज और मुआवजे के लिए विभाग उच्चाधिकारियों से पत्राचार कर उचित सहायता उपलब्ध कराएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *