उत्तरप्रदेश/ काकोरी के हाता हजरत साहब क्षेत्र में मंगलवार रात एक दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगते ही सिलिंडर में जबरदस्त धमाका हो गया। हादसे में दंपती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें मासूम बच्चे भी शामिल हैं।
हाता हजरत साहब निवासी मुशीर अली उम्र 50 वर्ष जरदोजी का काम करने के साथ-साथ पटाखा कारोबारी थे। मंगलवार रात लगभग साढ़े दस बजे उनके मकान की दूसरी मंजिल में आग लग गई। आग लगने के कुछ ही मिनट बाद एक सिलिंडर में तेज धमाका हो गया। जब तक मकान के भीतर से लोग बाहर निकल पाते तब तक आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया था।
आग में मुशीर, उनकी पत्नी हुस्ना बानो उम्र 45 वर्ष उनकी भतीजी राइया उम्र 5 वर्ष और दो भांजीया हिबा उम्र 2 वर्ष और हुमा उम्र 3 वर्ष जिंदा जल गए। बाकी लोग किसी तरह से बाहर निकले और पुलिस और दमकल को सूचना दी। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मकान के अंदर फंसी मुशीर की दोनों बेटियों इंशा उम्र 16 वर्ष और लकब उम्र 18 वर्ष के अलावा बहनोई अजमत उम 30 वर्ष व भतीजी अनम उम्र 17 वर्ष को बाहर निकाला। चारों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत गंभीर है।