देहरादून/ यहां सोशल मीडिया पोर्टल पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि जतिन उर्फ खाटू निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार का निवासी है। उसके खिलाफ दून के राजपुर, वसंत और हरिद्वार के रानीपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।
आरोप है कि हाल में उसने सोशल मीडिया पर पहाड़ी समुदाय और महिलाओं के अभद्र टिप्पणी करते हुए संदेश जारी किया। साइबर सेल की सोशल मीडिया टीम ने इसे देखा। इसके बाद महिला दरोगा निर्मल भट्ट की ओर से आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में हेट स्पीच को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।