उतराखंड में मौसम 29 मई तक रहेगा बिगड़ा हुआ‌, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ उत्तराखंड में फिलहाल मौसम से राहत मिलने के आसार नहीं है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार राज्य में 29 मई तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा जिसको लेकर पहाड़ से मैदान तक गरज चमक के साथ बारिश व साथ ही झोंकेदार हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां दो दर्जन बकरियों को बाघ ने बना डाला अपना निवाला।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 27 मई को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने के अलावा हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, धरती का स्वर्ग एवं आध्यात्मिक शांति का उद्गगम है अद्वैत आश्रम मायावती-राज्यपाल।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 28 और 29 मई को पहाड़ से लेकर मैदान तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने व मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोकेंदार हवाओं के चलने की संभावना है। जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार राज्य में 29 मई तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोलीहाट, गुलदार द्वारा घायल किए गए, उपचार के द्वारान दम तोड़ने वाले यश के परिवार से विधायक ने की मुलाकात दिया हर सम्भव मदद का भरोसा।

जिसके चलते राज्य के जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश व झोंकेदार हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *