रुद्रप्रयाग/ नगर के पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक और चारकोल मिक्सर की भिड़ंत हो गई एसडीआरएफ ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज, 01 फरवरी 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि एक ट्रक और चारकोल मिक्सर पेट्रोल पंप के समीप टकरा गए हैं जिसमें ट्रक के चालक फंसे हैं।
एसडीआरएफ ने त्वरित कार्यवाही करते हुए, इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने कटिंग इक्विपमेंट की मदद से ट्रक के क्षतिग्रस्त भाग को काटा और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला।