रानीखेत/स्व० गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन और लेबर रूम का विधायक डॉ प्रमोद नैनवाल ने लोकार्पण किया। भाजपा कार्यकर्ताओं और चिकित्सालय स्टाफ ने विधायक नैनवाल का पुष्प गुच्छ और शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर ढ़ोल नगाड़ों से विधायक नैनवाल का स्वागत किया गया।
मंगलवार को स्थानीय नागरिक चिकित्सालय में 80 लाख से निर्मित लेबर रूम व प्रशासनिक भवन का लोकार्पण किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार जनहित कार्यों को धरातल पर उतार रही है। मुख्यमंत्री धामी राज्य के चहुँमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाएगी। और उत्तराखण्ड में भाजपा लोकसभा की पाँचों सीटों पर अपना झंडा बुलंद करेगी।
रानीखेत के सिविल एरिया को नगरपालिका में संयोजन के मुद्दे को लेकर विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने नगर पालिका में संयोजन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है। निश्चित रूप से रानीखेत सिविल एरिया को नगर पालिका परिषद में अतिशीघ्र सम्मिलित कर लिया जाएगा।
लोकार्पण कार्यक्रम में अधीक्षक डॉ० संदीप दीक्षित, डॉ धीरेंद्र नेगी, डॉ मोनिका शिवाली, डॉ अशोक टम्टा, डॉ महेश पाल, डॉ अमरजीत सिंह, डॉ रमनदीप, डॉ जीवन चंद्र, डॉ नवीन बिष्ट, डॉ वी० के० वर्मा, भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष पावस जोशी, ज़िला उपाध्यक्ष विमल भट्ट, नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, महामंत्री उमेश पंत, छावनी परिषद के मनोनीत सभासद मोहन नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोनू फर्त्याल, रामेश्वर गोयल, दर्शन बिष्ट सहित कई नागरिक मौजूद रहे।