रुड़की/ पिरान कलियर पुलिस ने एक महिला की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म ओर पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी हैं कलियर थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार की देर शाम को उसकी 14 वर्षीय पुत्री घर के बाहर काम कर रही थी।
इस बीच एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और घर के बाहर से ज़बरन मुंह दबाकर अपहरण कर किशोरी को जंगल मे ले गए और जंगल ले जाकर युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म कर बदहवास हालत में जंगल में छोड़कर रफूचक्कर हो गए।
पीड़ित महिला अपनी बच्ची को तलाश करते हुए जंगल में पहुंची जहां उन्हें किशोरी बदहवास हालात में मिली। होश आने पर बच्ची ने परिजनों घटना के बारे में बताया। पीड़ित महिला ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कारवाई की मांग की है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया दोनो युवकों के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, पोक्सो और मारपीट कर जान से मारने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।