द्वाराहाट पुलिस/SST टीम ने चैंकिग के दौरान 01 व्यक्ति से एक लाख पचहत्तर हजार आठ सौ रुपये की धनराशि की बरामद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अले्मोड़ा/ वेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण व भयमुक्त सकुशल संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबन्द रखने के लिये जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों व जनपद के प्रवेश मार्गों में अवैध नगदी,अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति, संदिग्ध वस्तुओं की तलाश हेतु व्यापक चेकिंग अभियान चलाने और आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मिडिया प्लेटफाँर्मस की सतर्क माँनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉 : उतराखंड में यहां वन क्षेत्राधिकारी पर महिला फॉरेस्टर ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, उच्चाधिकारियों ने कारवाही करने के बजाय पीड़िता को भेज दिया छुट्टी पर।

दिनांक- 03/04/2024 को सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष द्वाराहाट श्री अवनीश कुमार के नेतृत्व में द्वाराहाट पुलिस टीम व SST टीम ने थाना द्वाराहाट क्षेत्रान्तर्गत गगास क्षेत्र पर सघन संयुक्त चैंकिग अभियान के दौरान वाहन संख्या UK04-CA-0825 ट्रक के चालक नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मनार मकाना कपकोट, बागेश्वर हाल मौ0 शीशम भुजिया ग्राम बिन्दुखत्ता थाना लालकुआँ जिला नैनीताल के कब्जे से कुल 175800/- रुपये धनराशि बरामद की गई। वाहन चालक नरेन्द्र सिंह से उक्त धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर कोई भी स्पष्ट प्रमाण नहीं दे पाया। उक्त धनराशि जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की गई।

बरामदगी:-

वाहन चालक के कब्जे से कुल 175800/- रुपये बरामद करना।

बरामदगी पुलिस /SST टीम:-

1. थानाध्यक्ष श्री अवनीश कुमार- थाना द्वाराहाट

2. हे0कानि0 श्री योगेन्द्र प्रकाश- थाना द्वाराहाट

3. कानि0 श्री ललित मोहन- थाना द्वाराहाट

4. श्री विशन लाल मजिस्ट्रेट -SST गगास

5. श्री हेम काण्डवाल -वन दरोगा SST गगास

6. कानि0 श्री अनुज त्यागी- थाना द्वाराहाट SST गगास

7. होमगार्ड श्री योगेश चन्द्र -SST गगास

8. श्री महेन्द्र सिंह- विडियोग्राफर SST गगास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *