द्वाराहाट पुलिस ने अवैध रुप से बेची जा रही शराब के साथ 02 एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी का दौर चल रहा है, लोग अपनी सुरक्षा में घरों में हैं, परन्तु कुछ लोगों द्वारा कोविड कर्फ्यू का फायदा उठाकर शराब बेचे जाने की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश पर कफड़ा बाजार में अवैध रूप से शराब बेचे जाने की सूचना पर दिनाॅक- 14/05/2021 को द्व़ाराहाट के उ0नि0 गौरव जोशी, उ0नि0 मोहन सिंह सोन, का0 कमल सांगा, का0 नारायण द्वारा कोरोना कर्फ्यू चैकिंग के दौरान कफडा बाजार में किरौली को जाने वाले मार्ग से लगे एक मकान से 02 व्यक्तियों:-

1.राकेश मेहता उम्र-28 वर्ष पुत्र सुन्दर सिहं मेहता निवासी ग्राम माट पो0 डीनापानी , 2.मनोज नेगी उम्र-34 वर्ष पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह नेगी निवासी ग्राम मैणी पंचगाँव पो0 हवलबाग को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथ पकडा गया।

थानाध्यक्ष द्वाराहाट निरीक्षक अजय लाल साह ने बताया कि चैकिंग के दौरान दोनों के कब्जे से अलग-अलग ब्रांड की अंग्रजी, देशी शराब एवं बियर अ़द्वे एवं पव्वे (कुल- 13 पेटियों में 24 बोतल बियर 53 बोतल, 32 अद्वे, 113 पव्वे कीमत- 51120 रूपये) बरामद की गयी। राकेश मेहता एवं मनोज नेगी को गिरफ्तार कर थाना द्वाराहाट में 60 आबकारी अधि0, 188 भा0द0वि0, 2/3 महामारी अधि0, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

इसी क्रम में उ0नि0 अमर पाल चौकी प्रभारी धारानौला द्वारा दौराने चैकिंग गोपालधारा स्थित मण्डी में ढ़ाबा चलाने वाले रतन सिंह उम्र- 34 वर्ष पुत्र चन्दन सिंह के कब्जे से 67 अध्धे बाजपुर देशी गुलाब तथा 24 पव्वे अग्रेजी शराब (कीमत- 13200 रुपये) के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी एवं महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *