अल्मोड़ा/ युवा कांग्रेस द्वारा गांधी पार्क चौघानपाटा में सल्ट भाजपा विधायक महेश जीना द्वारा नगर आयुक्त देहरादून को गाली गलौज धमकी की लगातार भाजपा द्वारा तानाशाह हिटलर शाही की जा रही हैं युवा कांग्रेस ने कहा ऐसी अभद्रता भाजपा राज हो रही हैं।
अपने लोगो को टेंडर देने हेतु नगर आयुक्त के साथ ऐसी अभद्रता बर्दास्त नही की जाएगी एक तरफ युवा बेरोजगार एक के बाद भर्ती घोटाले और अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर की हम मांग कर रहे हैं भाजपा डबल इंजन हर मोर्चे में फेल हैं इसको लोकसभा में जड़ से उखाड़ फेंकना हैं युवाओं ने कमर कस ली हैं
पुतला दहन कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक कुमार युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद प्रसाद जिला उपाध्यक्ष विमल कुमार एनएसयूआई के राष्ट्रीय कोडिनेटर गोपाल भट्ट
इसरार अहमद पूर्व कोषाध्यक्ष राहुल अधिकारी गौरव सरकार अंकित सुमित बिष्ट चेतन पांडे दक्ष विनय उपरेंद्र हेमंत रोहन कुमार रोहित सिंह राहुल कार्की पवन कुमार लक्ष्मण लाल महेंद्र सिंह शरद चंद्र शाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।