न्यूज़ 13 ब्यूरो/ लखनऊ में पीएसी इंस्पेक्टर सतीश सिंह हत्याकांड में अब पुलिस उनकी पत्नी भावना और उनकी एक दूर की रिश्तेदार की भूमिकां की जांच में जुट गई है पुलिस के मुताबिक इन दोनों की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध है जिसकी वजह से इस ओर पुलिस अब जांच को आगे बढ़ा रही है।सतीश के मर्डर के बाद उनकी पत्नी ने सतीश के चरित्र पर कई सवाल खड़े किए थे अब सतीश के साथ रहने वाली एक महिला ने उनकी पत्नी पर किसी और के साथ अवैध संबंध होने की बात कही है।
सतीश के साथ रहने वाली युवती ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी पत्नी भावना अक्सर किसी युवक से मिलने जाया करती थीं परिवार में लगातार तनाव बने रहने की यही वजह थी और इन्ही बातों को लेकर सतीश और भावना में आए दिन झगड़े होते रहते थे पुलिस उस रिश्तेदार की भूमिका पर भी जांच कर रही है जिसके यहां से दिवाली को मिलकर सतीश लौट रहे थे पुलिस इस पूरे मामले में सीडीआर खंगाल रही है और उनकी पत्नी भावना से अवैध संबंधों के बारे में पूछताछ कर रही है पत्नी ने अपने बयान में बताया था कि उसने किसी शख्स की परछाई देखी थी उसी वक्त यह हादसा हुआ है।
श्रृंगार नगर से मानस नगर और अवैध संबंध से लेकर दांपत्य जीवन में खटास तक पुलिस फिलहाल छानबीन में जुटी हुई है वहीं पुलिस ने इस पूरे मामले में जल्द ही खुलासा करने की बात कही है पुलिस के अनुसार फिलहाल तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द ही इस पूरे केस की जांच की जा रही है पुलिस ने फिलहाल उस महिला को हिरासत में लिया है।
जिसके साथ सतीश के कथित तौर पर अवैध संबंध थे वहीं पुलिस उन दो लोगों की तलाश में हैं जिनके बयान से इस पूरे केस की गुत्थी सुलझ सकती है पुलिस के मुताबिक इन दो लोगों में एक तो वह शख्स है जिसमें सतीश पर गोली चलाई दूसरा वह है जिससे मिलने के लिए भावना आए दिन जाया करती थी हालांकि पुलिस सूत्रों का दावा है कि वह इस केस को सुलझाने के बहुत करीब हैं।