हल्द्वानी/ आज पहाड़ी आर्मी उत्तराखण्ड के जिला कार्यकारणी के विस्तार के लिए जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता बैठक रखी गई जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने 30 सदस्यों की जिला कमेटी का गठन किया संगठन का विस्तार करते हुए राजेंद्र कांडपाल को जिला संगठन महामंत्री, कपिल शाह,रविन्द्र सिंह खाती को जिला मंत्री, बलवीर जोशी (बंटी जोशी) जिला कोषाध्यक्ष,
कमलेश खंडूरी जिला मीडिया प्रभारी,सुनीता जीना को महिला जिला अध्यक्ष ,गिरीश चंद्र आर्य बेतालघाट ब्लॉक , विकास आर्या , कैलाश डालाकोटी ,दीपक गंगोला ,अरुण शाह ,शतीश फुलारा ,कमलेश जेठी कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई।
जिला प्रभारी हिमांशु शर्मा ने कहा पहाड़ की अस्मिता संस्कृति और संसाधनों को बचाने के लिए हम जिले के गांव गांव तक संगठन का विस्तार करेंगे, आज जिले की डेमोग्राफी जिस तरह से बदल रही है यह हमारे लिए बहुत चिंताजनक है हर हमारे समाज के हर पहाड़ी हिन्दू को सजग रहने की आवश्यकता है
जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल ने कहा जिले की इकाई मजबूती से पहाड़ी हिन्दू सशक्तिकरण के लिए कार्य करेगी हम बाहरियों असामाजिक तत्वों को कतई बर्दास्त नहीं करेंगे बहुत जल्दी जिला अधिवेशन कर जिले के हर ब्लॉक का विस्तार करेंगे।