रुद्रप्रयाग/ श्री केदारनाथ धाम में भू स्वामित्व समेत अन्य मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे तीर्थ पुरोहितों का धरना जिला प्रशासन से बातचीत के बाद समाप्त हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेंद्र सिंह एवं तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा ने अनशन पर बैठे तीर्थ पुरोहितों के साथ वार्ता कर कहा कि शासन द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुपालन में ही भू स्वामित्व के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
तीर्थ पुरोहित अपनी मांगों को लेकर 16 सितंबर से धरने पर बैठे पुरोहितों ने अपना अनशन वापस ले लिया। इस मौके पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, आचार्य संतोष त्रिवेदी, संदीप शर्मा, संजय तिवारी, कमल तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रवीण तिवारी, प्रदीप शुक्ला, पंकज शुक्ला, उमेश चंद्र पोस्ती सहित अन्य तीर्थ पुरोहित एवं व्यापारी मौजूद रहे।