देहरादून/ सचिवालय के बाद राज्य के दूसरे सबसे बड़े विभाग वन विभाग में चाबी को लेकर युद्ध छिड़ गई है फॉरेस्ट हेड क्वार्टर में प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड के दफ्तर की चाबी को लेकर घमासान मचा हुआ है अपने ही ऑफिस स्टाफ ने राजीव भरतरी को दफ्तर की चाबी नहीं दी।