सोमेश्वर/ तहसील क्षेत्र के पच्चीसी विजोरिया में गुलदार ने आतंक मचा कर रखा है। यहां घर में बंधी गाय को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। चम्पा देवी पत्नी सुन्दर सिंह की दुधारू गाय को गुलदार ने बनाया निवाला बनाया है।
चम्पा देवी ने बताया की घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है दुधारू गाय ही उनकी आजीविका चलाने का माध्यम थी जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया चम्पा देवी ने वन विभाग से मददत गुहार लगाई है।