सनशाइन क्रिकेट एकेडमी अल्मोड़ा द्वारा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच हुआ आज, सनशाइन वारियर्स ने 16 रन से जीत मैच।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-

अल्मोड़ा/ सनशाइन क्रिकेट एकेडमी अल्मोड़ा द्वारा अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच आज हुँआ इस क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला सनशाइन वारियर्स ओर सनशाइन पेैन्थर के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए सनशाइन वारियर्स ने सभी विकेट खोकर 25ओवर में 90 रन बनाए जिसमें रूद्र कनवाल ने सर्वाधिक 22रन बनाए ओर सनशाइन पैन्थर के गेंदबाज इशान्त तिवारी ने 4विकेट लिए जवाब में रन का पीछा करने आई सनशाइन पैन्थर की टीम सभी विकेट खोकर 74रन ही बना पायी ओर सनशाइन वारियर्स ने यह मैच 16रन से जीत लिया ओर मैन ऑफ द मैच मौलिक साह रहें। फाईनल मुकाबले के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शोभा जोशी थी विशिष्ठ अतिथि विनोद वैष्णव।

यह भी पढ़ें 👉 : बड़ी खबर, कार्बेट पार्क मे हाई अलर्ट के साथ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां की गई रद्द।

इस फाईनल मुकाबले को देखने सनशाइन क्रिकेट एकेडमी के पदाधिकारी ,सुशील साह, राजेन्द्र तिवारी ,प्रकाश चन्द्र जोशी, वैभव पाण्ड़े ,मुराद खान ,परितेष पाण्ड़े मौजूद थे फाईनल मैच को देखने बच्चों के अभिभावक ,सावित्री साह,कमला तिवारी ,पूर्णिमा कनलवाल,रोहित साह,दीपक पाण्ड़े ,राजेश पाण्ड़े , अनिल काण्डपाल ,रोहित साह ,आदि मौजूद थे क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक ,कमल भट्ट, भरत,मयंक,गोपाल ,अभय, प्रणय,यमन,शंकर,विवेक,अनुज, अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के बेस्ट बल्लेबाज – अभिजय गोस्वामी, बेस्ट बालर- दक्ष साह, बेस्ट कीपर – कंचन ठठोला, मैन ऑफ द टूनामैन्ट – मौलिक साह, उदयमान खिलाड़ी – हार्दिक काण्डपाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *