सोमेश्वर/ विधानसभा के लोद धाटी में प्राचीन गोलू देवता मंदिर में प्रतिवर्ष लोद स्याल्दे विखोती मेले का आज विधिवत् पूजा अर्चना के साथ मन्दिर पुजारी शंकर दत पाटनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रतिवर्ष लोद गोलू मन्दिर में स्याल्दे विखोती मेले पर्व पर रमेलाडूगरी व वडगांव है।
समस्त ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक रूप अपनी प्राचीन पौराणिक परम्परा को आगे बढ़ाने के लिए अपने निसाण दमवा नगाड़े वाद्य नरसिंह वीन बाजे के साथ प्रतिवर्ष लोद प्राचीन गोलू देवता मंदिर में सुख समृद्धि शांति की कामना कर गोलू से आशीर्वाद लिया लोद धाटी सांस्कृतिक मंच द्वारा इस बार लोद कौतिक भव्य आयोजन किया गया है लोद का प्राचीन गोलू देवता मंदिर इस बार मेला स्थल विशेष रूप से फूलों लाईटो से मन्दिर व मंच सजाया गया है क्षेत्रीय बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में क्षेत्रीय महिलाएं पुरुषों द्वारा सामूहिक झोडे छोलिया नृत्य सहित
सुप्रसिद्ध कुमाऊनी कलाकार आनन्द भट्ट द्वारा पलायन पर अरे नहे गया पहाड़ थात क छोड़ी वेर टपकी झोई भात के छोड़ ताक सडी पिसु कचु पाणि ख गया के साथ पहाड़ के पलायन पर प्रस्तुति दी लोक गायिका खुशी आर्य व विनोद आर्या द्वारा कुमाऊनी गाने पर प्रस्तुति दी गयी क्षेत्रीय लोगों लोद गोलू मन्दिर स्याल्दे विखोती मेले में देखने पहुंच रहे हैं इस बार सांस्कृतिक मंच लोद धाटी द्वारा लोद स्याल्दे विखोती मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा दो दिवसीय लोद धाटी सांस्कृतिक मेले में 16 को सुप्रसिद्ध कुमाऊनी कलाकार माया उपाध्याय मेले में प्रस्तुति देंगी
कार्यक्रम में सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष कुन्दन सिंह भण्डारी शंकर मेहरा तारादत्त पाटनी शेखर पाटनी गोपाल सिंह हीरा सिंह पंकज जोशी वहादुर सिंह ललित मोहन मन्दिर पुजारी शंकर दत पाटनी नरेंद्र पाटनी सहित लोद सांस्कृतिक मंच के कार्यकता क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता मेलार्थी मौजूद मेले में शान्ति व्यवस्था के लिये थानाध्यक्ष विजय नेगी सहित थाना पुलिस मौजूद रहे।