अल्मोड़ा, विश्व प्रसिद्ध डोल आश्रम के वार्षिक महोत्सव पर 23 अप्रैल से 5 मई तक श्रीमद् भागवत कथा व उतराखंडी लोक संगीत कार्यक्रम होंगे आयोजित, मुख्यमंत्री धामी भी करेंगे प्रतिभग।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम डोल आश्रम में 23 अप्रैल से 5 मई तक आश्रम के वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही रासलीला उत्तराखंडी लोक संगीत सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन होने जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा वाचन के लिए प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा कथा वाचन करने के लिए पधार रहे हैं। कार्यक्रम में आने वाले संतों आचार्यों के साथ ही अतिथियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 आज खुलेंगे गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट, शूरू होगी चारधाम यात्रा।

शुक्रवार को श्री कल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास, कनरा, डोल आश्रम के संस्थापक बाबा कल्याण दास महाराज ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि रायपुर, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध उद्योगपति स्व. निरंजनलाल अग्रवाल की स्मृति में गंगादेवी अग्रवाल, वंदना ग्रुप सुभाष अग्रवाल व उनके परिजनों की ओर से डोल आश्रम में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 23 अप्रैल रविवार के दिन भव्य शोभायात्रा के साथ होगी। भागवत कथा 30 अप्रैल तक आयोजित होगी। जिसमें देश के कई हिस्सों से हजारों की तादात में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दूर दराज क्षेत्रों से लोगों के लिए बस सेवा चलाई जाएगी। ताकि लोगों का आश्रम तक आना सुगम हो।

यह भी पढ़ें 👉 रूद्रप्रयाग,  केदारनाथ यात्रा को सुगम व सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए, विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने संयुक्त रूप से जिला कार्यालय सभागार में प्रेस से वार्ता की।

उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के वाचन के लिए प्रसिद्ध कथावाचक रमेशभाई ओझा डोल आश्रम पहुंचेंगे। 23 अप्रैल को काशी से आए आचार्यों द्वारा देवार्चन क्रम का शुभारंभ किया जाएगा। प्रतिदिन सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक संत रमेशभाई ओझा द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। 25, 26 व 27 अप्रैल को प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक सुप्रसिद्ध देवकीनंदन शर्मा (वृंदावन वाले) रासलीला कर मंचन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, पोखरी नगर पंचायत में अनियमिताओं को लेकर बोर्ड बैठक का पार्षदों ने किया बहिष्कार,

इसके साथ 1 मई से 5 मई तक डोल आश्रम में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें 1 से 4 मई तक प्रतिदिन उत्तराखंड सांस्कृतिक विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति जाएगी। 5 मई को समापन के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस दिन सुबह क्षेत्र की लगभग 1500 से अधिक महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी साथ ही 1000 से अधिक कन्याओं का पूजन, धर्म ध्वज की स्थापना, पूजन आरती कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 चट्टान दरकने के कारण यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ अवरुद्ध,

बाबा कल्याण दास महाराज ने बताया कि डोल आश्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति व परंपराओं का प्रचार प्रसार करना है। संस्था द्वारा निर्धन व असहाय बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ संस्कारवान बनाने का काम किया जा रहा है। जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाई, मरीजों को एंबुलेंस सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द ही डोल आश्रम में महाविद्यालय की स्थापना पर विचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां ढाई साल की मासूम के सामने, पति ने गंडासे से पत्नी की गर्दन काटकर उतारा मौत के घाट।

पत्रकार वार्ता में वंदना ग्रुप के सुभाष अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रमेश मेलकानी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *