डीडीहाट/ घोरपट्टा घिमाली घनश्याम बैंड के नजदीक डेढ़ किलोमीटर नीचे खाई में मिला एक महिला का शव
पिथौरागढ़ जनपद के डीडीहाट क्षेत्र के घोरपट्टा घिमाली घनश्याम बैंड के नजदीक डेढ़ किलोमीटर नीचे थल रोड पर एक अधेड उम्र की महिला खाई में गिरी पढ़ी मिली जिसकी मौत हो गई हैं।
वहीं सुचना के बाद डीडीहाट पुलिस मौके में पहुंची महिला को घटना स्थल से डीडीहाट लाया गया प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाई में गिरी महिला की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है वहीं पुलिस प्रशासन मृतक महिला की मौत की छानबीन में जुटा हुआ है।