चौखुटिया/ राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिष्ट बाखली के प्रधानाध्यापक का दुर्गम क्षेत्र में स्थानांतरण किए जाने के विरोध में प्रबंधन समिति व अभिभावकों ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आगे धरना -प्रदर्शन कर छात्रों के हित मैं स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की, इसके अलावा प्रबंधन समिति ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सौपा गया।
प्रबंधन समिति के सदस्यों का कहना है कि बिष्ट बाखली प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक चंदन लाल पूर्व में 10 वर्ष की सेवा दुर्गम क्षेत्र में दे चुके हैं । बिष्ट बाखली प्राथमिक विद्यालय में पिछले 7 वर्षों से सेवा दे रहे हैं उनके सेवाकाल के दौरान विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ने के साथ पठन-पाठन में भी विद्यालय अग्रणी है कहा बावजूद इसके विभाग द्वारा उनका अनिवार्य स्थानांतरण दुर्गम खौला क्षेत्र में कर दिया है, ज्ञापन में प्रबंधन समिति ने विभाग पर अध्यापक को मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया गया है, कहां है इससे विद्यालय के पठन-पाठन पर भी बुरा असर पड़ रहा है इसके अलावा एक 20 सूत्रीय मांग पत्र भी सौपा गया
प्रबन्धन समिति ने खण्ड शिक्षाधिकारी कार्यालय के आगे मंगलवार को धरना- प्रदर्शन कर शीघ्र प्रधानाध्यापक का स्थानांतरण रोकने की मांग की,कहा स्थानांतरण नहीं रोके जाने तक धरना -प्रदर्शन जारी रहेगा।
नारेबाजी में प्रबंध समिति अध्यक्ष मंजू देवी , कमला बिष्ट , चंपा देवी , राधा नेगी , शांति देवी , रमेश कुमार, इंदिरा देवी सुंदरलाल आदि रहे।उच्चाधिकारियों के आदेश पर हुआ है अनिवार्य स्थानांतरण चौखुटिया, वर्ष 2022 में अनिवार्य स्थानांतरण हुआ था प्रधानाध्यापक ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी
हाई कोर्ट ने जिला मुख्य शिक्षाधिकारी व जिला शिक्षाधिकारी को निस्तारित करने का आदेश दिया गया था निस्तारण में अनिवार्य स्थानांतरण के तहत प्रधानाध्यापक को स्थानांतरित स्थान में जाने के आदेश अधिकारियों की ओर से दिए हैं। चंदन सिंह बिष्ट खंड शिक्षा अधिकारी चौखुटिया