गंगोलीहाट, गुलदार ने गोशाले का दरवाजा तोड़कर एक दर्जन बकरियों को बनाया अपना निवाला।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पिथौरागढ़

गंगोलीहाट/ दिनांक 21 नवंबर 2023 की मध्य रात्रि को श्रीमती विमला देवी पत्नी स्वर्गीय श्री होशियार गिरी निवासी ग्राम पंचायत टिम्टा-चमडूगरा तोक (मल्ली सुनखोला) तहसील गंगोलीहाट जनपद पिथौरागढ़ के गौशाला में घुसकर गुलदार ने एक दर्जन से अधिक बकरियों को मौत के घाट उतार दिया साथ ही गुलदार दो बकरियों को अपने साथ ले गया सुबह जब श्रीमती विमला देवी ने देखा उसकी सारी बकरियां खून से लथपथ पड़ी थी

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां हुआ पापा की परियो में गेंगवार, जमकर चलें लात घूसे और जूते चप्पल।

और गौशाला का दरवाजा टूटा हुआ था जिसकी सूचना पास पड़ोस में दी गई सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान शंकर गिरी व अन्य ग्राम वासी घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त घटना की सूचना वन विभाग गंगोलीहाट को दी गई वन विभाग की टीम द्वारा मौके में पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही।

यह भी पढ़ें 👉 यहां लकड़ी तस्करों से सांठ-गांठ के चलते वनदरोगा निलंबित, एक अन्य कर्मचारी को भी हटाया गया।

न्यूज़ 13 उत्तराखंड से फोन पर बातचीत में बन क्षेत्राधिकारी गंगोलीहाट चंद्रा माहरा ने बताया की उनकी टीम मौके पर गई थी टीम को गुलदार द्वारा मारें गए 07 बकरियों के शव मिले हैं। जबकि ग्रामीणों द्वारा एक दर्जन से अधिक बकरियां बताई जा रही एसे में अन्य बकरियों के शवों की खोजबीन की जा रही है अगर और बकरीयो के शव मिलते हैं तो नियमानुसार पशुपालक को मुआवजा देने की कार्यवाही की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *