पिथौरागढ़, गंगोलीहाट में ग्रामीणों के 32 लाख रुपए हड़पने वाली महिला पोस्टमास्टर को पुलिस ने किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि गंगोलीहाट

 पिथौरागढ़/ पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में पुलिस ने ग्रामीणों के 32 लाख रुपए से अधिक की धनराशि हड़पने वाली महिला पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉 दुःखद पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील निवासी दीपक जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए शहीद।

पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक गंगोलीहाट के पाताल भुवनेश्वर के ग्रामीणों की ओर से एक तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि गंगोलीहाट में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात गायत्री दसोनी की ओर से सावधि जमा और अन्य योजनाओं के नाम पर जमा कराये गये 32 लाख रुपए की धनराशि में हेराफेरी की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉 सुरई वन क्षेत्र में बाघ ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बनाया अपना निवाला, यहां अभी तक 7 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है बाघ।

 उनका धन जमा नहीं किया गया है। आरोप लगाया गया कि आरोपी महिला न तो ग्रामीणों का पैसा वापस कर रही है और न ही कार्यलय आ रही है। इसके बाद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर आरोपी पोस्ट मास्टर को कुमौड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *