उतराखंड में यहां वन निगम के अधिकारी व कर्मचारी आए आमने-सामने, नदी में जेसीबी उतारने को लेकर अधिकारी ने किया था, 5 कर्मचारियों को निलंबित।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ जाखन नदी में जेसीबी दिखाई देने के बाद आरएम गढ़वाल मंडल ने तीन स्केलरों सहित पांच वन निगम के कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं इस कार्रवाई के बाद निगम कर्मचारियों में आक्रोश देखा जा रहा है निगम कर्मियों का कहना है कि नदी में जेसीबी इसलिए उतारी गई थी कि वहां खनन कार्य में लगा एक वाहन पलट गया था।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां दरोगा सहित 4 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हुआं मुकदमा दर्ज।

जिससे दुसरे वाहनों की आवाजाही में दिक्कत आ रही थी इसको संज्ञान में लिए बगैर आरएम गढ़वाल ने यह कार्रवाई की जिसका वह विरोध करते हैं प्रायः जानकारी के अनुसार जाखण नदी के रांझावाला रानीपोखरी गेट के समीप नदी में एक जेसीबी चलती दिखाई दी थी जिसका वीडियो बनाकर किसी ने आरएम गढ़वाल आकाश वर्मा को भेजा था आकाश वर्मा ने बगैर मामले की जांच कराए 5 कर्मचारियों के निलंबन की कार्यवाही की वही खनन कार्य में लगे निगम कर्मचारियों का कहना है

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां प्रशासन ने 128 अतिक्रमणकारियों को थमाया नोटिस 15 दिन का दिया अल्टीमेटम।

कि एक ट्रॉली नदी में पलट गई थी जिसे व्यवस्थित करने के लिए जेसीबी को नदी में उतारा गया था इसकी सूचना स्थानीय वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी को दी गई थी सिर्फ वीडियो देखकर बगैर किसी से पूछताछ किए इस तरह से कारवाही करना सरासर गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *