उत्तराखंड में अब पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं काटने होंगे कार्यालय के चक्कर आपको घर चलकर आएगा पासपोर्ट आफिस।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ अब पासपोर्ट बनवाने को नहीं लगाने होंगे कार्यालयों के चक्कर आपके घर पहुंचेगा पासपोर्ट आफिस उत्तराखंड के देहरादून में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की है। यह सेवा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगी। मोबाइल वैन घरों या प्रतिष्ठानों तक पहुंचकर पासपोर्ट आवेदनों का निस्तारण करेगी। इससे पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून पर अपॉइंटमेंट का दबाव भी कम होगा।

यह भी पढ़ें 👉 बद्रीनाथ-केदारनाथ सहित चार धाम यात्रा हुई सस्ती अब टैंपो ट्रैवलर और टैक्सी के अब यह है नए रेंट।

पासपोर्ट बनाने की सोच रहे व्यक्तियों को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून ने बड़ी सौगात दी है। दूरदराज के क्षेत्रों में पासपोर्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की गई है। जरूरत के अनुसार मोबाइल वैन घरों या प्रतिष्ठानों तक पहुंचकर पासपोर्ट आवेदनों का निस्तारण करेगी इससे पासपोर्ट सेवा केंद्र देहरादून पर अपॉइंटमेंट का दबाव भी कम होगा। ट्रायल के रूप में मोबाइल वैन सेवा का संचालन 30 सितंबर से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां पड़ोसी बना हैवान 9 साल की मासूम से किया दुष्कर्म।

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडे ने शनिवार को न्यू रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में मोबाइल वैन सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि पासपोर्ट वैन को बायोमेट्रिक्स कैप्चरिंग डिवाइस से सुसज्जित किया गया है। जल्द ही इसे अपॉइंटमेंट के मुताबिक साइट पर रवाना किया जाएगा। इससे पहले वैन का ट्रायल 30 सितंबर से किया जा रहा है। ट्रायल फेज में प्रतिदिन 05 अप्वॉइंटमेंट जारी किए जाएंगे। 30 सितंबर के लिए 05 अप्वॉइंटमेंट बुक भी किए जा चुके हैं।

प्रतिदिन बुक किए जाएंगे 50 अप्वॉइंटमेंट

संबंधित आवेदकों को वैन के माध्यम से पासपोर्ट बनाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी कार्यालय (न्यू रोड, एमकेपी कॉलेज के पास) आना होगा।

यह भी पढ़ें 👉 सड़क चौड़ीकरण को लेकर व्यापारियों का प्रशासन के खिलाफ आक्रोश 30 सितंबर को हल्द्वानी बंद का एलान।

ट्रायल फेज के बाद वैन को आवश्यकता के अनुसार बाहरी क्षेत्रों के लिए रवाना किया जाएगा और प्रतिदिन 50 अप्वॉइंटमेंट बुक किए जाएंगे।
मोबाइल वैन के माध्यम से पासपोर्ट बनाने के लिए किसी
तरह का अतिरिक्त शुल्क भी वसूल नहीं किया जाएगा। आवेदक मोबाइल वैन से अपॉइंटमेंट प्राप्त करने के लिए अधिकृत वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।

सामान्य अपॉइंटमेंट मिलने में लग रहा एक माह तक का समय

देहरादून स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट बनाने के लिए अपॉइंटमेंट मिलने में 30 दिन का वक्त लग जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 देश की राजधानी दिल्ली में 4 बेटियों संग पिता ने जहर खाकर की अपनी जीवन लीला समाप्त।

ऐसे में मोबाइल वैन आवेदकों को बड़ी राहत दे सकती है। यदि किसी संस्थान या प्रतिष्ठान में अच्छी खासी संख्या में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जाना है तो उनके वैन की सेवा अधिक कारगर साबित हो सकती है। इस तरह के आवेदनों पर मोबाइल वैन संबंधित प्रतिष्ठानों पर जाकर पासपोर्ट बनाने का काम करेगी और आवेदक पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपस्थित होने के झंझट से भी बच सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *