देहरादून/ अपराधिक तत्वों की बढ़ती सक्रियता, लगातार बढ़ रही डैकती, लूट, चोरी के साथ ही महिलाओं के साथ हो रही दुर्व्यवहार की घटनाओं पर लगाम कसे जाने को लेकर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने अपराधियों की धरपकड़ को आर-पार का अभियान चलाते हुये पुलिस को इन तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये है। पुलिस महानिदेशक ने जारी निर्देशों में पुलिस के सिपाही से लेकर जनपद प्रभारी तक को रात्रि डूयूटी में चैकिंग के निर्देश दिये है। उन्होंने सभी जिला प्रभारियों से रात को एक बजे तक भ्रमणशील रहने और औचक निरीक्षण करने को कहा है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई पुलिस कर्मी अनुपस्थित रहता है तो उसे पहली बार चेतावनी व दूसरी बार उसके खिलाफ कार्रवाही करें।
पुलिस महानिदेशक ने जनता के दिलों में सुरक्षा का माहौल पैदा करने के लिये नियमित गश्त करने, थानावाद आपराधिक घटनाओं के हाटस्पाट चिन्हित कर इनकी मेपिंग करने व पेट्रोलिंग व चैकिंग तेज करने के निदेश दिये है। साथ ही उन्होंने सभी थाना व चौकी क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, बाजार, शॉपिंग मॉल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, पार्क के आस पास के क्षेत्रों की पैदल गश्त करने के लिये कहा है। इसके अलावा उन्होंने गश्त के लिये पर्याप्त संख्या में पेट्रोलिंग वाहन लगाने, महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों से भीड़ वाले क्षेत्रों में एक घंटा फुट पेट्रोलिंग करने के आदेश दिये है।