नैनीताल/ जिले के ग्राम पंचायत बेल के तोक अन्डोड़ी में लकड़ी तस्करों द्वारा अवैध कटान व चिरान यानी लकड़ी चीरने की खबर है। क्षेत्रीय लोग भी इन वन तस्करो से भयभीत हैं।
नाम न लिखने की शर्त पर बताते है कि लगभग एक सप्ताह से यहां अवैध कटान व चिरान किया जा रहा है। इस संबंध में नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी ने मामले को संज्ञान में लेने की बात कही है।