लोहाघाट में बिना वन विभाग की अनुमति के खुलेआम हो रही है देवदार के पेड़ों की लोपिंग, वन महकमा है बेखबर।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा चम्पावत

 चम्पावत/लोहाघाट के गलचोड़ा आरक्षित वन क्षेत्र में अज्ञात महिलाओं के द्वारा देवदार के बहुमूल्य पेड़ों की लोपिंग कर टहनियों को काटा जा रहा है वन महकमा मूकदर्शक बना हुआ बैठा है जिसके चलते क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों में काफी आक्रोश है पर्यावरण प्रेमी पूर्व सैनिक मयंक ओली, सुरेश जोशी, आदि ने कहा वन विभाग के आरक्षित वन क्षेत्र में महिलाओं के द्वारा दिनदहाड़े लकड़ीयो के लिए बहुमूल्य देवदार की टहनियां काटी जा रही है

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां मां के साथ अवैध संबंध का किया विरोध तो 17 वर्षीय किशोर को उतारा दिया मौत के घाट।

 परन्तु वन विभाग के द्वारा इन बहुमूल्य पेड़ों को बचाने का कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा देवदार के पेड़ों की टहनी कटने के बाद पेड़ में दोबारा से टहनी नहीं आ पाती है उन्होंने कहा देवदार लोहाघाट की शान है परन्तु वन विभाग की उदासीनता के चलते इनका जबरदस्त दोहन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 भीमताल, पकड़ी गई बाघिन ही निकली दो महिला व एक युवती को अपना निवाला बनाने वाली,फॉरेंसिक रिपोर्ट से हुई पुष्टि।

 उन्होंने वन विभाग से देवदार को बचाने व टहनियां काटने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है वहीं लोहाघाट के वन क्षेत्राधिकारी दीप जोशी ने बताया लॉपिंग का मामला संज्ञान में आने के बाद बन कर्मियों को गलचौड़ा वन क्षेत्र में नियमित गस्त के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में नव वर्ष के जश्न में जमकर छलके जाम, 30 करोड़ की शराब डकार गए लोग।

तथा लोपिंग करने वालों का पता लगाया जा रहा है जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से कार्रवाई से बचने के लिए देवदार के पेड़ों की लोपिंग न करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *