चौखुटिया >> गैरखेत में भू-कानून, मूल निवास मांग को लेकर जुलूस, प्रदर्शन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि चम्पावत, गणेश जोशी:-

चौखुटिया/ दूरस्थ गैरखेत में विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों, व्यापारियों ने मुख्य बाजार में प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू करने, 1950 के आधार पर मूल निवास बनाये जाने सहित गैरसैंण को स्थाई राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर जुलूस निकालने के साथ प्रर्दशन कर नारेबाजी की। आम सभा पर जन भावनाओं को देखते हुए मांगों के शीध्र निराकरण की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉 : देहरादून से चमोली जिले के थराली के लिए जा रहा टेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर पल्टा राष्ट्रीय राजमार्ग पर 11 लोग थे सवार।

विभिन्न संगठनों से जुड़े स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, व्यापारियों ने गैरखेत बाजार में एकत्रित होकर प्रदेश में शीघ्र भू कानून लागू करने, 1950 के आधार पर मूल निवास प्रमाण पत्र जारी करने सहित स्थाई राजधानी गैंरसैण की मांग लेकर बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला तथा चौराहे पर प्रर्दशन कर आम सभा की। सभा में वक्ताओं ने प्रदेश सरकार से शीघ्र मांगों के निदान की मांग की, कहा सशक्त भू कानून नहीं होने से राज्य बनने के बाद से लगातार प्रदेश की बेशकीमती भूमि बाहरी व्यक्तियों के हाथों खरीदी जा रही है तथा प्रदेश को लूटने की साजिश की जा रही है वहीं प्रदेश में रहने के बाद आज भी मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं होने से बाहरी लोगों को रोजगार में फायदा मिल रहा है वक्ताओं ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग भी की।

यह भी पढ़ें 👉 : अल्मोड़ा, परितोष जोशी बने अल्मोड़ा कांग्रेस जिला महामंत्री (प्रशासन)।

यहां धरना प्रदर्शन प्रदर्शन में बालम सिंह नेगी, शंकर दत्त, कैलाश चंद्र, राजू जोशी ,भवानी प्रसाद, बद्रीदत्त जोगा सिंह, चंपा देवी ,शांति देवी, हरिदत्त, विमला जोशी ,हेमा जोशी ,नवीन जोशी, हरीश चंद्र, लक्ष्मी देवी,धनुली देवी, मानसी, कौशल्या देवी, भागुली देवी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *